फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों ने वजट पास होने के इंतजार में निरस्त चल रही जिला पंचायत की बैठक में सभी सदस्यों से सहमती देकर चंद मिनटों में ही 51 करोंड 40 लाख व 6 हजार का वजट पास कर दिया | कुछ अन्य प्रस्ताव भी पास किये गये| इस दौरान नेताओ की आपस में तू-तू मैमे aa
जिला पंचायत अध्यक्ष शगुना देवी कठेरिया की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की बैठक में कोरम पूरा होने की जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्वलेश अम्बेश ने दी| इसके बाद उन्होंने सभी प्रस्ताव पढ़कर सुनाये| जिसके बाद जिला पंचायत के लिये वर्ष 2015-16 के लिये 51 करोंड 40 लाख व 6 हजार का वजट पास किया गया| बैठक में जिलापंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी के लिये शासन से नई गाड़ी का प्रस्ताव मंजूर कराने, जिला पंचायत का अपना अपना सभागार बनाने, जिलापंचायत परिसर में खुली यूनियन बैंक के लिये अतिरिकित दो कक्षों का निर्माण कराने आदि के प्रस्ताव बनाकर वजट पास कराने के निर्देश दिये गये|
इस दौरान पास किये गये कुल वजट को सभी जिला पंचायत सदस्यों में बराबर बांटने के लिये कहा गया| सदर विधायक विजय सिंह ने कहा कि वजट का कुछ अंश विधायको के लिये भी आवंटित किया जाये| जिस पर सुबोध यादव और ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को बराबर-बराबर रूपया बांटने की बात कही| कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया ने आपत्ति करते हुये कहा की व्लाक प्रमुखों को भी दी जाये| इसी के साथ जिला योजना वर्ष 16-17 के अंतर्गत 21 करोंड, 9 लाख तीन सौ रूपये जिसको बैठक में अनुमोदित किया गया||
इस दौरान सभी जिला पंचायत सदस्यों को 21 सोलर लाइट देने घोषणा भी की गयी| इस दौरान पूर्व मंत्री व अमृतपुर विधायक नरेन्द्र सिंह यादव , विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, अजीत कठेरिया, विजय सिंह, विजय यादव, प्रदीप यादव, विजय सोमबंशी उमेश यादव, अवनीश यादव आदि मौजूद रहे|
ooooooooooooo