Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपत्नी के वियोग में ट्रक चालक ने लगायी फांसी

पत्नी के वियोग में ट्रक चालक ने लगायी फांसी

fansiफर्रुखाबाद: (मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम बिछौली निवासी ट्रक चालक 35 वर्षीय सुधाकर ने पत्नी के मायके जाने के कारण फांसी में लटक कर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

सुधाकर का विवाह बांदा जनपद के खैरादा निवासी मुन्नी देवी से हुआ था| बीते दिन पूर्व उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया| जिस पर पत्नी नाराज होकर अपने मायके 12 वर्षीय पुत्र सनी, 5 वर्षीय पुत्र देव , 3 वर्षीय पुत्री सलोनी, 2 वर्षीय पुत्री कशिश को लेकर चली गयी| तीन दिन तक जब पत्नी नही आयी तो वह मानसिक तनाव में आ गया| बीते गुरुवार की रात सुधाकर ने अपने मकान के कमरे में पंखे के कुंडे में लटक कर फांसी लगा ली| जिससे उसकी मौत हो गयी|

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो० आशिफ मौके पर पंहुचे| उन्होंने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments