Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेधावी छात्रों को मिले कम्प्यूटर सेट

मेधावी छात्रों को मिले कम्प्यूटर सेट

ASAN1फर्रुखाबाद: आईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

नया कोठा पार्चा स्थित केन्द्र पर कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना दिनेशक डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर की महती आवश्यकता है कम्प्यूटर के विना आज जीवन अधूरा है। हर क्षेत्र में कम्प्यूटर ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के एम0 आई0 एस0 मैनेजर ओंकार नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास मिशन के अर्न्तगत छात्र विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते है। आईसेक्ट जनपद में एक अच्छे प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इंस्टीट्यूट पर करवाया गया जिसमें वाद-विवाद, शार्ट क्विज, मेंहदी, पासिंग दा पार्सल आदि के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।विकास सैनी, कृष्ण शाक्य व सौरभ को कम्प्यूटर सैट मिला राम कुमार को वाटर प्यूरी फायर, आकांक्षा, अमर, ऋषभ को डिनर सेट सहित कुल 45 छात्रों का हाथ घड़ी, दीवार घड़ी आदि से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि इंस्टीट्यूट के स्थापना सप्ताह के अन्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस में छूट के साथ-साथ उपहार भी प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्रों को रोजगार दिलाने के लिये संस्थान प्रतिवद्ध है। साथ ही इंस्टीट्यूट द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अर्न्तगत युवाओं को विभिन्न ट्रेडों के माध्यम से आत्मनिर्भर वनाने के लिए रोजगार परक कोर्स मे प्रवेश देकर उनके व्यक्तित्व का विकास करने का कार्य संस्था कर रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन मिश्रा, काउन्सलर सोनम शुक्ला, पूजा चौरसिया, सुमित सिहं, अभय सक्सेना, अभिषेक शुक्ला, रक्षपाल,देव आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा सक्सेना ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments