Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEहक की लड़ाई के लिये तेज धूप में बैठे रहे पीड़ित

हक की लड़ाई के लिये तेज धूप में बैठे रहे पीड़ित

munnu singhफर्रुखाबाद: राजेपुर थाना पुलिस और अमृतपुर सीओ के खिलाफ अनशन पर पीड़ित परिवार बैठ गया है| पीड़ित के के साथ उसके घर की महिलाऐं और मासूम बच्चे भी तेज धूप में दिन पर अनशन पर बैठे रहे|

सलेमपुर निवासी मुन्नुलाल मिश्रा के परिवार से लगभग एक दर्जन सदस्य जिला पूर्ति कार्यालय के सामने दरी पर अनशन करने बैठे गये| वृद्ध मुन्ना लाल ने आरोप लगाया की पुलिस एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर हम लोगो को परेशान कर रही है| जबकि 7 मई को हुई फायरिंग की घटना में दोनों पक्ष के लोगो के गोली लगी थी| बीते दिन जिलाधिकारी अनुराग पटेल को शिकायती पत्र दिया था| उन्होंने जाँच अपरपुलिस अधीक्षक को दी थी| सीओ कालू राम दोहरे के कृत्यों की जाँच कारकर उनके खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है| इसके साथ ही मुकदमा दर्ज करें के बाद मजिस्ट्रेट जाँच की भी मांग की गयी है|

इस दौरान मुन्नु लाल मिश्रा, रेनू देवी, माधुरी तिवारी, सुमित मिश्रा, पूजा मिश्रा, मीना शुक्ला, कमला मिश्रा, मीरा मिश्रा आदि परिजन मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments