फर्रुखाबाद: नगर में चले पुलिस की पहल पर अतिक्रमण अभियान में फिर पहले की तरह जगह-जगह पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा |अतिक्रमण किये कई पर कार्यवाही की गयी|
शहर कोतवाल देवेन्द्र शर्मा के साथ पालिका के जेई नगर पालिका के जेई मुकेश जयसवाल लिपिक जितेन्द्र कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ घुमना पंहुचे| पालिका कर्मियों ने अधिकारियो के निर्देश पर दुकानों के सामने खड़ी कई बाइको को ट्राली में भर लिया| वही अधिकारियो को आता देख कई दुकानदार अपना अतिक्रमण खुद हटाने में लग गये तो वही कई दुकानदारो ने चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया|
नेहरु रोड पर परचून दुकानदार तौफीक के पुत्र तौहीक की दुकान के सामने अतिक्रमण होने पर कार्यवाही की गयी| वही साड़ी संसार की दुकान के सामने खडी कई बाइक पालिका कर्मी ले गये| उनके मालिक विवेक पुत्र वीरेन्द्र के खिलाफ भीं कार्यवाही हुई| वही सराफा दुकानदार अजय पुत्र हरीशचन्द्र के विरुद्ध भी कार्यवही की गयी| सेठगली के नुक्कड पर रखे खोखे को भी नगर पालिका ने तोड़ दिया| अभियान के दौरान पुलिस को कई जगह विवाद का सामना करना पड़ा|