Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTछत से गिरकर दुकानदार की मौत

छत से गिरकर दुकानदार की मौत

mnoj kaymgnjफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती सधबाड़ा निवासी 40 वर्षीय दुकानदार मनोज श्रीवास्तव की बीती रात छत से गिरने से मौत हो गयी|

मनोज अपने परिवार के साथ बीती रात घर की दो मंजिल छत पर सो रहा था| देर रात उसे पेशाब लगी तो वह पेशाब करने के लिये नीद में ही चल दिया| अचानक वह छत से नीचे जा गिरा| मनोज के छत से गिरने से हडकंप मच गया| परिजन उसे कायमगंज सीएचसी लेकर गये जंहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रात 11:30 बजे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| जंहा रास्ते मेही उसकी मौत हो गयी| जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर घर वापस आ गये|

मनोज के चार पुत्र और एक पुत्री है| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments