Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमायावती को बना दिया मां काली, हाथ में स्मृति का सिर, चरणों...

मायावती को बना दिया मां काली, हाथ में स्मृति का सिर, चरणों में भागवत!

mayakaali1हाथरस:राज्यसभा में रोहित वेमुला को लेकर बीएसपी सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विवाद लगता है अभी थमा नहीं है। इसी विवाद को आगे बढ़ाया है हाथरस में अंबेडकर जयंती के दौरान निकाली गई एक झांकी ने। इस झांकी में मायावती को मां काली का रूप दिया गया था।

काली मां बनी मायावती के हाथों में स्मृति ईरानी का सिर और चरणों में मोहन भागवत पड़े हैं और हाथ जोड़ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र में अम्बेडकर जयंती में एक झांकी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को पार्टी के लोगों ने मां काली का रूप दे दिया और बीजेपी की मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का कटा सिर उनके हाथों में है और मोहन भगवत चरणों में पड़े हुए हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके हाथ जोड़ते हुए पोस्टर में दिखाया गया है।

पोस्टर में बीजेपी को दलित और आरक्षण विरोधी करार दिया गया है और पोस्टर में लिखा है- “हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे”। बहरहाल इस किस्म के पोस्टर की सूचना मिलते ही प्रशासन यहां पहुंच गया और तुरंत झांकी को रुकवा कर उस पोस्टर को उतरवा लिया। बता दें कि 24 फरवरी को राज्यसभा में रोहित वेमुला पर बहस के दौरान स्मृति ने मायावती के लगातार हंगामा करने के बाद कहा था कि मुझे जवाब देने दें, अगर आपके कार्यकर्ता और नेता मेरे जवाब से असंतुष्ट हुए तो मैं आपको चरणों में सिर कलम कर रख दूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments