Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने वाला गया जेल

फालोअप: प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने वाला गया जेल

htayaफर्रुखाबाद: प्रेमिका के पति को दारू पिलाकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने सोमबार को अदालत में पेश किया जंहा से उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया|

बीते शनिवार की देर शाम थाना पुलिस के पास काशीराम कालोनी निवासी अनिल की पत्नी रंजीता शर्मा ने तहरीर दी| जिसमे उसने कहा था उसका पति लकड़ी का कारीगर था| 22 मार्च को वह काम पर गया लेकिन वह घर नही लौटा| उसने अपने दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी देवर,देवरानी व अन्य परिजनों का हाथ हो सकता है| पुलिस ने अनिल शर्मा की गुमशुदगी दर्ज कर ली| पुलिस ने शक के आधार पर राहुल शाक्य निवासी अर्रापहाड़पुर को हिरासत में ले लिया| पुलिस की पुंछतांछ में राहुल ही अनिल का कातिल निकला| बीते चार वर्षो से रंजीता और आरोपी राहुल का प्रेम प्रसंग चल रहा था|

बीबीगंज चौकी इंचार्ज राशिद अख्तर ने बताया की रंजीता से प्रेम प्रसंग के चलते ही राहुल ने अनिल की हत्या की है| उसकी पत्नी को इस हत्या कांड की कोई जानकारी नही थी| इस लिये उसे छोड़ दिया गया और आरोपी को धारा 302,364,201 के तहत जेल भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments