Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाथियों से मारपीट में होमगार्ड कमान्डेंट सस्पेंड

साथियों से मारपीट में होमगार्ड कमान्डेंट सस्पेंड

sspendफर्रुखाबाद: अपने सहकर्मियों के साथ मारपीट करने में फंसे होमगार्ड के जिला कमांडेट विधा भूषण शर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया है| उनके स्थान पर औरैया के जिला कमांडेट विनीत तिवारी को चार्ज दिया गया है|

विदित है की बीते 28 फरवरी शनिवार की शाम बीओ भीकमदास ने कोतवाली फतेहगढ़ को तहरीर दी थी | जिमसे कहा गया था की 26 फरवरी को वह अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे| तभी वहां जिला कमान्डेंट विधा भूषण शर्मा आ गये| उन्होंने बीओ सुभाष चन्द्र यादव, होमगार्ड मोती लाल, प्रधान लिपिक बलराम पाल को अपने कमरे में बुलाया| उनसे कहा की तुमने डीजीपी होमगार्ड और प्रमुख सचिव से की गयी शिकायत पर उन्हें धमकाया और मुंह ना खोलने की हिदायत दी| जब उन लोगो ने शिकायत को सही बताया तो कमांडेट भडक गये और मारपीट और गाली-गलौज कर दी| तभी कमांडेट ने प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार, कनिष्ठ लिपिक विजय कुमार सक्सेना एडीसी कन्नौज राज कुमार यादव को बुला लिया और जाति सूचक गाली दी| जब सभी लोग भागे तो पथराव कर दिया| और फाइले भी फाड़ दी| जब जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पथराव किया| पुलिस ने दोनों तरफ से जबाबी रिपोर्ट दर्ज कर ली थी|

जिसकी विभागीय जाँच मंडलीय कमांडेट वीके सिंह कर रहे थे| जिन्होंने अपनी जाँच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी| मंडलीय कमांडेट की जाँच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने विधा भूषण शर्मा को निलंबित कर दिया है| जनपद इटावा के जिला कमांडेट संजय शर्मा को कन्नौज का प्रभार सौपा गया है| मंडलीय कमांडेट वीके सिंह ने उनके निलंबित होने की पुष्टि की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments