फर्रुखाबाद:(संकिसा) बिजली कम आने के विरोध में आक्रोशित लोगो ने विधुत सब स्टेशन में तैनात एसएसओ को जमकर पीट दिया और अभिलेख भी फाडे|
थाना मेरापुर क्षेत्र के विधुत सब स्टेशन भूडनगरिया में डियूटी पर एसएसओ आदित्य कुमार निवासी खिमसेपुर तैनात थे| तभी बिजली ना आने के विरोध आक्रोशित किसान सब स्टेशन पंहुच गये| उन्होंने नलकूप शिकायत रजिस्टर फाड़ दिया| नोटिस बोर्ड भी फेंक दिया| जब इसका विरोध एसएसओ ने किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गयी| एसएसओ को पिटते देख लाइन मैंन अनिल व जोगेंद्र भाग गये| घटना की सूचना मिलने के तकरीबन दो घंटे के बाद मेरापुर थाने से दो सिपाही मौके पर पंहुचे| पुलिस को देख आक्रोशित किसान खिसक लिये|
थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया की घटना के सम्बन्ध में आरोपी सुल्तानपुर निवासी प्रदीप यादव व नगला महुआ निवासी रक्षपाल वर्मा व 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा, अभिलेख फाड़ने और मारपीट की धारो में मुकदमा दर्ज किया गया है| जल्द कार्यवाही की जायेगी|