फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने भाई-बहनो सहित तीन के खिलाफ जान-माल क धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली में दर्ज करायी गये मुकदमे में सरदार गुरवीर सिंह पुत्र गुरुदीप सिंह निवासी सरदार बाग बढपुर ने कहा है की उनके सगे भाई रनवीर, हरवीर और बहन रविन्द्र कौर ने उन्हें जान से माम्रने की धमकी दी है| घटना के अनुसार गुरवीर सिंह की पुत्री अपने बच्चों के साथ पिता के पास बीते 28 फरवरी को आयी थी| आरोप है की रनवीर, हरवीर और बहन रविन्द्र कौर ने पानी की सप्लाई वाली पाइप लाइन उखाड़ दी| इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|