Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफ़िल्मी तराने बजाने वाले टैम्पो चालको पर चलेगा डीआईजी का डंडा

फ़िल्मी तराने बजाने वाले टैम्पो चालको पर चलेगा डीआईजी का डंडा

digफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ का निरीक्षण करने पंहुचे डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने व्यापारी नेताओ की मांग पर उन्होंने खुद सड़क पर खड़े होकर टैम्पो में गाना बजाने वाले चालको पर कार्यवाही करने की बात कही है|

जनपद में भ्रमण पर आये डीआईजी कानपुर क्षेत्र नीलाब्जा चौधरी व्यापारियों से रूबरू हुये| उन्होंने व्यापारियों और सभ्रांत नागरिको से वार्ता भी की| इस दौरान व्यापार मण्डल के नेता अल्ला रख्खा ने कहा की व्यापारी जब किसी के लिये शी सिफारिश लेकर आते है तो पुलिस उस सिफारिश को मानने में ना नुकुर करती है| सर्राफ कमेटी फतेहगढ़ के अध्यक्ष कुमार चन्द्र वर्मा ने उनके बाजार की रात की निगरानी देख रहे सिपाही राम निवास के सही काम के लिये 11 सौ रूपये का पुरुस्कार दिया तो डीआईजी ने भी सिपाही को 500 रुपये और एक गुड एंट्री देने को कहा| कुमार वर्मा ने कहा की सर्राफा व्यापारीयो को हथियारों का लाइसेन्स दिया जाये| जिस पर डीआईजी ने कहा की जिन सर्राफ व्यापारियों के साथ लूट हमला हो चूका है वह आवेदन करे उन्हें लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा|

रामलीला कमेटी के पंकज अग्रवाल ने डीआईजी से कहा की नगर की ट्रफिक व्यवस्था बहुत खराब है| टैम्पो चालक अपने टैम्पो में लाउडस्पीकर लगाकर अश्लीलता फैलाते है| जिस जगह पर लडकियाँ खड़ी होती है या टैम्पो में जब लडकियाँ बैठी हो तो फ़िल्मी तराने बजाते है| सभा सद रवीश द्विवेदी ने भी इसका समर्थन किया तो डीआईजी ने कहा की शुक्रवार को सुबह वह खुद उन टैम्पो चालको पर कार्यवाही करेगे| जो अपने टैम्पो में म्यूजिक लगाये होंगे|

मोहित गुप्ता ने मंगलवार और शनिवार को भोलेपुर हनुमान मन्दिर के निकट पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की|
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा, अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरासिया, सीओ सिटी योगेश कुमार, सीओ अमृतपुर कालूराम, कोतवाल अजीत सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments