Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफ्लाफ होता जा रहा कोटेदारो का धरना, चोरी छिपे राशन उठान शुरु

फ्लाफ होता जा रहा कोटेदारो का धरना, चोरी छिपे राशन उठान शुरु

lakhamn singhफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से अपनी विभिन्य मांगो को लेकर चले रहे कोटेदारो का धरना फ्लाफ होता नजर आ रहा है| दिन पर दिन कोटेदार धरना छोड़कर राशन उठाने में लग रहे है| जिससे धरने पर संकट के बादल गहराने लगे है|

विदित हो की कोटेदार क्षेत्रीय विपरण अधिकारी विजय यादव के स्थानातरण व गोदाम में मिलने वाले राशन की घटतौली के खिलाफ धरने पर बीते पांच दिनों से बैठे है| लेकिन कोई हल ना निकलते देख दर्जनों की संख्या में कोटेदार राशन उठाने पंहुचे| जिससे धरना फ्लाफ होता नजर आ रहा है| फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में कुल 151 कोटेदार है| धरना शूरू होने से पूर्व 73 कोटेदार अपना राशन उठा चुके थे| कोटेदार क्षेत्रीय विपरण अधिकारी विजय यादव ने बताया की धरना शुरू होने के बाद से बीते दिन 4 कोटेदारो ने राशन उठाया था| जबकि 22 कोटेदारो ने शुक्रवार को उपस्थित दर्ज करायी जिसमे से 15 राशन ले भी गये| बांकी बचे हुये भी जल्द अपना राशन उठा लेगे|

कोटेदारो के धरने का का नेतृत्व कर रहे सर्वोदय मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने बताया की लगभग दो दर्जन कोटेदारो को लालच देकर बुला लिया गया| जिन्होंने अपना राशन उठा लिया है| उनके पास तकरीबन एक दर्जन कोटेदार आमरण अनशन तक करने को तैयार है| समस्या का समाधान कोटेदार व क्षेत्रीय विपरण अधिकारी दोनों को थोडा-थोडा झुकना होगा जिससे मामला निपट सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments