265 रुपये सस्ता हुआ सोना, अब ये है नई कीमत

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

gold jwaileryनई दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 265 रुपये की गिरावट के साथ 25,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी में भी गिरावट रही और यह 600 रुपये की गिरावट के साथ 33,250 रुपये प्रति किलो रह गई।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगभग एक दशक बाद ब्याज दर बढ़ाए जाने से डॉलर मजबूत हो गया। जिससे सोने की मांग कमजोर पड़ गई। कमजोर वैश्विक रख से यहां भी कारोबारी धारणा कमजोर रही।विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 265 रुपये की गिरावट के साथ..

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,050.60 डॉलर प्रति औंस रह गया जो छह मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। जबकि चांदी की कीमत 3.42 प्रतिशत घटकर 13.69 डॉलर प्रति औंस रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में और गिरावट आने की उम्मीद में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं द्वारा अपनी लिवाली योजना को त्यागने से भी कारोबारी धारणा मंद पड़ गई।राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता दोनों की कीमत 265 .265 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 25,375 और 25,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। यह स्तर इससे पूर्व तीन दिसंबर को देखने को मिला था। कल इसमें 40 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी का भाव 100 रुपये घटकर 22,100 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गया।

चांदी हाजिर भाव 600 रुपये घटकर 33,250 रुपये प्रति किलो रह गया। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 720 रुपये घटकर 33,280 रुपये प्रति किलो रह गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाली 47,000 रुपये और बिकवाली 48,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।