लखनऊ: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम आ जाएंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी 1 जनवरी को नामांकन करेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच पहली जनवरी को होगी। इसके बाद 4 जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके लिए 11 बजे से तीन बजे तक का समय निधार्रित किया गया है।
पारदर्शिता बरतने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटरों की लिस्ट भी ऑनलाइन रहेगी।