Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफायलेरिया दिवस पर की गयी खानापूरी

फायलेरिया दिवस पर की गयी खानापूरी

फर्रुखाबाद: फायलेरिया दिवस पर आज खानापूरी की गयी| वैसे तो जिलाधिकारी मिनिस्ती एस से हैबतपुर गढ़िया स्थित मान्यवर काशीराम कालोनी में सुबह ११ बजे फायलेरिया दिवस का शुभारम्भ कराया गया|

आज सैकड़ों लोगों से पूंछा गया कि उनके घर पर कोई फायलेरिया की दवा देने आया था तो किसी ने भी दवा मिलने की पुष्टि नहीं की| इससे साफ़ जाहिर है कि बहुत सी योजनाओं की तरह घटक बीमारी की कागजों में ही दवाईयां बांटी गयीं|

परिवार कल्याण के डीपीओ डॉ लल्लन प्रसाद ने लोगों का भ्रम दूर करने के लिए स्वयं फायलेरिया की गोलिया खाईं|

बाद में जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर आदि ने भी गोलियों का सेवन किया| डॉ प्रसाद यह नहीं बता सके कि कितने अधिक उम्र के लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए| मजे की बात तो यह है कि वह फायलेरिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी का भी नाम नहीं बता पाये|

डॉ प्रसाद ने बताया कि आज से शुरू हुआ फायलेरिया दिवस २९ दिसम्बर तक चलेगा| दबा खिलाने के लिए २०० टीमों का गठन किया गया है जो जिले के प्रत्येक मोहल्ले व गाँव के घर-घर जाकर दवाईयां बाटेंगे| दो वर्ष से कम एवं गर्भवती महिलाओं को दवाईयां न खाने की जानकारी दी जायेगी| २ से ५ वर्ष तक को १ गोली, ६ से १४ वर्ष तक को २ गोली तथा १५ से अधिक आयु वाले लोगों को ३ गोलियां खानी चाहिए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments