सैफई|| उत्तरप्रदेश के सैफई गांव में चल रहे सैफई महोत्सव में मुलायम की महफिल सजी तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम कर बैली डांसरों के साथ ठुमके लगाए।
बीते दिन सैफई में चल रहे महोत्सव में मुलायम सिंह यादव शिरकत करने पहुंचे तो उनके लिए खास बैली डांस का आयोजन रखा गया। मुलायम सिंह के साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल हुए।
दौर जब बैली डांस का चला तो विदेशी बालाओं को मंच पर थिरकते देख मुलायम के चेले भी ठुमके लगाने पहुंच गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में अधिकारियों ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए थे। बात जब प्रकाश में आई तो सात अधिकारियों से इस्तीफा मांग लिया गया था।