फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम टिकूरियन नगला में किरतपुर निवासी युवक चंदन पुत्र बदाम सिंह की ट्रेक्टर से कुचल कर मौत हो जाने के बाद हुये बबाल पर आक्रोशित भीड़ को काबू के मरने के लिये पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी| जिसके बाद भीड़ काबू में आयी|
शहर कोतवाल शिव मोहन प्रसाद, फतेहगढ़ कोतवाल अजीत सिंह भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स के साथ पथराव कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन भीड़ पर किसी तरह का दबाब नही बना| भीड़ लगातार पुलिस पर पथराव करती रही| जिससे कई पुलिस कर्मियों के भी पत्थर लगे| किसी भी तरह से भीड़ पर काबू ना होता देख शहर कोतवाली के एसएसआई मेघनाथ सिंह ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाल ली और उपद्रवियों के ऊपर सीधी की| पुलिस ने कई राउंड प्लास्टिक की गोली दागी|
पुलिस के गोली चलाने से उपद्रव करने वालो में भगदड मच गयी| जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी भीड़ पर बजा दी| पुलिस का बल प्रयोग होते ही सभी मौके से खिसक गये| पुलिस ने मौके पर पड़े चंदन के शव को पुलिस जीप में लाद कर लोहिया अस्पताल भेज दिया|