फर्रुखाबाद: एक सरकारी अस्पताल में वर्तमान में अन्य जिले में कार्यरत चिकित्सक के बीते कुछ माह पूर्व ही आवास विकास में नवनिर्मित अस्पताल में एक चिकित्सक के द्वारा बलात्कार किये जाने वाली नर्स के परिजन व पुलिस ,मौके पर पंहुची| पुलिस ने पीड़ित से बंद कमरे में पूंछतांछ शुरू कर दी है|
बीते शनिवार को शहर कोतवाली में अस्पताल के एक बाल रोक चिकिसत्क निवासी कानपुर द्वारा उसी अस्पताल में कार्यरत कासगंज निवासी नर्स के साथ बलात्कार किये जाने की तहरीर पहले पुलिस को दी गयी थी| लेकिन कुछ ही देर बाद नर्स पर दबाब पड़ने पर उसने तहरीर फाड़ दी थी| कोतवाली में काफी समय तक यह सब चला था| मिडिया के कैमरों में नर्स की फोटो भो कैद हुई थी| अस्पताल मालिक के दबाब के चलते नर्स अपना मुंह नही खोल पा रही थी| सूत्र बताते है कि नर्स उसी अस्पताल के एक कमरे में रह रही थी जिस अस्पताल में नर्स के साथ डाक्टर ने बलात्कार किया|
नर्स से घटना से अपने परिजनों को भी अवगत करा दिया| जिसके बाद रविवार शाम को नर्स के परिजन सीधे अस्पताल पंहुचे है| परिजनों के अस्पताल में पंहुचने के कुछ समय बाद ही शहर कोतवली क्षेत्र के आवास विकास चौकी इंचार्ज भी अस्पताल पंहुचे| बलात्कार पीड़ित नर्स का अस्पताल के मालिक चिकित्सक के कमरे को बंद कर पूंछतांछ चल रही है| यदि नर्स ने वही बोला जो बीती रात कोतवाली में बोला था तो आरोपी चिकिसत्क के साथ ही साथ अस्पताल के अस्तित्व को भी खतरा हो सकता है| वही चर्चा है की अस्पताल प्रशासन नर्स तक की केयर नही कर सका| वैसे सूत्रों की माने तो अस्पताल मालिक का अपने बचाव में कहना है की वह घटना के समय शहर में ही नही थे वल्कि वह उस समय लखनऊ में थे| फ़िलहाल पुलिस अभी तहरीर मिलने पर कार्यवाही करने की बात कह रही है|