Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहम्मदाबाद में चुनावी बातचीत के दौरान पिस्टल से फायरिंग

मोहम्मदाबाद में चुनावी बातचीत के दौरान पिस्टल से फायरिंग

goliफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिनौढा ईश्वरीय में चल रहे भंडारे में बीडीसी प्रत्याशी को चुनाव जीतने की चर्चा के दौरान कुछ लोगो ने विवाद कर फायरिंग कर दी| जिससे हडकंप मच गया|
गाँव में श्रीमदभागवत कथा के समापन में शुक्रवार को भंडारे का कार्यक्रम था| जिसमे काफी भीड़ जमा थी| उसी समय कुछ ग्रामीणों ने एक बीडीसी प्रत्याशी को जीतने की चर्चा शुरू कर दी| उसी समय कुछ हथियार बंद लोग भी मौके पर आ गये उन्होंने अन्य बीडीसी प्रत्याशी को वोट देने की बात कही| जिसके बाद विवाद बढ़ गया तो एक युवक ने अपनी पिस्टल से फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी| जिससे लोग भाग कर घरो में दुबक गये| सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी प्रभारी शीलेश गौतम मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि फायरिंग की बात गलत है दो पक्षों में विवाद हुआ था|
फायरिंग की सूचना 100 नम्बर पर देने वाले युवक को दरोगा ने हडकाया
जिस समय दबंग युवक ने फायरिंग की तभी एक जागरूक व्यक्ति ने पुलिस के 100 नम्बर पर सूचना दे दी| जिसके बाद मौके पर पंहुचे दरोगा शीलेश गौतम ने फायरिंग की जाँच करने से पहले 100 नम्बर पर फोन करने वाले युवक को जमकर यह कहकर हड़काया कि घटना की सूचना चौकी में डी जाती है आगे से 100 नम्बर पर सूचना डी तो क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments