Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी अंदर जाने को लेकर विवाद

सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी अंदर जाने को लेकर विवाद

DAADIफर्रुखाबाद:(राजेपुर) सोमबार सुबह पोलिंग पार्टी थाना क्षेत्र के महात्मा गाँधी इंटर कालेज पंहुची| इसी कालेज का निरिक्षण करने पंहुचे सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी कालेज के अन्दर जाने को लेकर विवाद हो गया| बाद ने पुलिस ने दोनों पक्षों का बीच बचाव कर दिया|

सुरक्षा के लिहाज से कालेज परिसर में किसी बड़े वाहन को ले जाने की मनाई थी| कालेज के मुख्य गेट पर एक बैरियर भी लगाया गया था| पोलिंग पार्टी पंहुचने के कुछ समय के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट निरिक्षण करने पंहुचे| गेट बंद देख सेक्टर मजिस्ट्रेट गेट की खिड़की से अन्दर चले गये| लेकिन उनका चालक बबलू कालेज के गेट पर तैनात कर्मी विवेक से उलझ गया| दोनों में जमकर गाली-गलौज हो गयी| जिस पर चालक बबलू ने गेट मैंन को धमकी भी दी| इसके बाद थानाध्यक्ष राजेपुर नरेन्द्र कुमार ने दोनों को शांत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments