फर्रुखाबाद: विकास खंड कायमगंज के पांच जिला पंचायत सदस्य पदों के लिये 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शनिवार को 9 दावेदारों के नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये गए।
कायमगंज के जिला पंचायत सदस्य प्रथम क्षेत्र से 14, द्वितीय से 23, तृतीय से 16, चतुर्थ से 16 व पंचम क्षेत्र से 19 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। निर्वाचन अधिकारी लोकपाल सिंह के निर्देशन में उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिये गए। वाहन पास बनवाने के लिये प्रत्याशियों व समर्थकों की लाइन लगी रहीं। प्रत्याशियों के नाम के वर्णक्रमानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए।
नौ नामांकनपत्र वापस
कायमगंज ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य पद के 9 दावेदारों ने पर्चे वापस ले लिये। द्वितीय क्षेत्र से सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र सुबोध यादव व पुत्रवधू रश्मि सहित तीन पर्चे वापस लिये गए। चतुर्थ क्षेत्र से विधायक की पुत्रवधू सहित चार दावेदारों ने पर्चे वापस लिये। इसके अलावा प्रथम व तृतीय क्षेत्र से एक-एक पर्चा वापस हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कुल 98 दावेदारों ने नामांकन कराया था|