Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी वोटिंग करने वाले की माँ पुलिस से भिड़ी एडीएम की गाड़ी...

फर्जी वोटिंग करने वाले की माँ पुलिस से भिड़ी एडीएम की गाड़ी के आगे लेटी

cmफर्रुखाबाद :शुक्रवार शहर कोतवाली के गांव चांदपुर में रजनी के पक्ष में फर्जी वोट डालने गए राजवीर पुत्र श्रीनिबास को पुलिस ने बैठा लिया इस बात को लेकर राजवीर की बहन रश्मि माँ उर्मिला देवी ने कोतवाल के आगे काफी रोइ लेकिन कोय्वल ने उसे कोतवाली भेज दिया इस बात को लेकर महिलाए पुलिस से भीड़ गई |

bhuth 2राजवीर के घर वालो ने वताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था |लगभग आधा घंटे बाद एडीएम बहा से गुजर रहे थे तभी राजबीर कि माँ गाड़ी के आगे लेट गई जिस कारण रोड पर जाम सा लग गया फिर काफी समझने के बाद महिला को गाड़ी के सामने से हटाया गया इस पुरे प्रकरण को देखने के लिए गांव कि भीड़ जमा हो गई |फिर एडीएम के सामने ही गांव के कुछ लोगो ने हाथो में ईटे पत्थर उठा लिए थे जब पुलिस ने उनको मौके से हटाया तो वो लोग ईटे बही छोड़ कर भाग गए |बाद में पुलिस ने संजय यादव को भी हिरासत में ले लिया और कोतवाली भेज दिया |

buthउसके बाद में एडीएम सीओ कोतवाल ने मतदान केन्द्र पर रहकर मतदान पेटिकाए सील कराकर भेजा इसी मतदान केंद्र पर सुबह बीडीसी प्रत्याशी कीर्ति देवी के पति शिवम को मतदान केंद्र पर चुनाव प्रचार करते पकड़ लिया था और पुलिस ने कहा था शाम को पाच बजे के बाद छोड़ दिया जायगा उसी तरह पंचाल घाट पर भी दो लोगो को कोतवाली भेजा गया था |नोंनमगंज से भी चार पाच लोगो को पुलिस ने गडबडी करते पकड़ा था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments