फर्रुखाबाद: हिस्ट्रीशिटर कुंदन की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थको व परिजनों ने उसकी प्रेमिका के घर घुसकर तोड़फोड़ कर दी| प्रेमिका के
परिजनों ने लाखो रुपये के जेबर व नकदी भी लुट लेने का आरोप लगाया है| जैसे ही उसके परिजनों को कुंदन की बेहरहमी से हत्या कर दिये जाने का पता चला तो मंगलवार सुबह तकरीबन दो सैकड़ा उसके उसके समथको के साथ कुछ परिजन भी प्रेमिका सोनम परिवर्तित नाम के सेनापति स्थित मकान पर पंहुच गये| भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होने से मोहल्ले वाले भी सहम गये| आक्रोशित कुंदन के परिजनों ने सोनम के घर पर पहले जमकर तोड़फोड़,: टीवी आदि सामान भी तोड़ डाला|
सोनम के परिजनों ने आरोप लगाया है की तोड़फोड़ करने वाले लोगो ने एक लाख नकद व ढाई लाख का जेबर लूट लिया है| घटना की सूचना पर सीओ सिटी योगेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे|