डेढ़ साल तक बिना गर्दन के जिंदा रहा मुर्गा

Uncategorized

murgiअमेरिका :बिना गर्दन के कोई भला कैसे जिंदा रह सकता है। लेकिन यह सच है एक मुर्गा बिना गर्दन एक दिन दो नहीं बल्कि डेढ़ साल तक जिंदा रहा। जी हां, सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के मिशिगन में वेन नाम की एक जगह है। वहां के लोग चिकन खाने के बहुत शौकीन है।

ग्राहक की इस डिमांड के तहत मुर्र्गों के मालिक ल्यॉड ने अपने एक मुर्गे का सिर काटना चाहा। उसने अपने बड़े धारदार चाकू से माइक नाम के मुर्गे का सिर काट डाला। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उसे देखकर सब सन्न रह गए। हुआ ये कि सिर काटने के बावजूद भी माइक नाम के इस मुर्गे ने अपना दम नहीं तोड़ा। मालिक ल्यॉड ने गौर से देखा तो उसे पता चला कि उसने गलती से मुर्गे को गलत तरह से काट दिया था। ऐसे में उसके दिमाग तक जाती एक खास नस और खाने-पीने के लिए बनी नली नहीं कट सकी थी। लेकिन, उसका गला कट गया था।

हैरत की बात है कि मुर्गे की जान नहीं गई।

उसने ऐसी मुर्गी को पालने के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। ल्यॉड उसकी बची हुई नलियों से ही उसको दूध और पानी देता। इस मुर्गे की जांच के लिए उसे यूनिवर्सिटी ऑफ उथाह ले जाया गया। माइक का ये मुर्गा इस कंडिशन में 18 महीनों तक जिंदा रहा। ल्यॉड अपने मुर्गे की वजह से पॉपुलर भी हुआ और हर महीने 4500 डॉलर की कमाई भी करने लगा।