Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपीड़ित राजकीय ड्राईवर बैठ गये धरने पर

पीड़ित राजकीय ड्राईवर बैठ गये धरने पर

फर्रुखाबाद: समस्याओं का समाधान न होने से गुस्साये राजकीय परिवहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए, साथी कर्मचारियों ने वहां मौजूद रहकर उनका हौंसला बढाया|

गुलाम मोहम्मद फारुखी, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार, सुरेश चन्द्र, सगीर अहमद एवं मुस्ताक अहमद ५ कर्मचारियों नेताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर के चबूतरे पर धरना दिया| जिलाध्यक्ष शारदा बक्श सिंह, मंत्री विनय तिवारी आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे| कर्मचारियों ने कर्मचारी एकता जिन्दावाद, हमारी मांगे पूरी आदि के नारे लगाए|

कर्मचारियों को एरियर की पहली व दूसरी किश्त का भुगतान न होने, शासनादेश के मुताबिक़ वेतन ग्रेड न बढाये जाने, कार्यालय एवं निरीक्षण भवन का जनरेटर चौकीदारों से न चलवाए जाने, एवं चालकों की वार्षिक गोपनीय आख्या न भेजे जाने आदि की समस्याएं हैं| इन समस्याओं को दूर करने के लिए जिलाध्यक्ष ने बीते दिनों अधीक्षण अभियंता को प्रार्थना पत्र दिया था| अधीक्षण अभियंता ने एक पखवारे में समस्याओं को दूर करने का वायदा किया था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments