फर्रुखाबाद: सेंट्रल जेल फतेहगढ़ से दिल्ली की अदालत में पेशी के लिए गए अभियुक्त मुन्ना बजरंगी की बुलंदशहर के एक होटल पर खातिरदारी की गाज के लपेटे में फर्रुखाबाद जनपद में तैनात एक दरोगा, दो दीवान और दस सिपाही का आना तय हो गया है| मामले की जाँच सीओ मोहम्दाबाद को सौपी गयी गयी है| ज्ञात हो की इसी मामले की मीडिया द्वारा बुलंदशहर से खबर छपने के बाद आज दोपहर में पुलिस अधिकारिओ ने दल बल के साथ सेंट्रेल जेल में पूछताछ भी की थी| सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार जेल में मुन्ना से भी पूछताछ की गयी है|
मुन्ना को दिल्ली लेकर गए दल में थाना मऊ दरवाजा के दरोगा जावेद खान, दीवान अमर सिंह और मुलायम सिंह के साथ दस सिपाही की गारद भी थी| इस मामले में मेरठ के आई जी ने भी शासन को अपनी रिपोर्ट बुलंदशहर से प्राप्त कर भेज दी है|
मुन्ना की खातिरदारी में नप सकती है खाकी
RELATED ARTICLES