रेलवे के अच्छे दिन, 12% से ज्यादा बढ़ी कमाई

Uncategorized

railwaysनई दिल्ली:मोदी सरकार के केंद्र में आने से और किसी के आए हो या न आए हों लेकिन रेलवे के अच्छे दिन आ गए लगते हैं। रेलवे ने 2014-15 में अपने राजस्व में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। खास बात ये है कि ये बढ़ोतरी पैसेंजर और माल भाड़ा दोनों में ही दर्ज की गई है।

2014-15 में रेलवे की कुल आय एक लाख 57 हजार 880 करोड़ 50 लाख रुपये हुई जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ये एक लाख 40 हजार 761 करोड़ 27 लाख रुपये थी। यानी कुल 12.16 फीसदी का इजाफा। माल भाड़े से जहां रेलवे को 1 लाख 7 हजार 74 करोड़ 79 लाख की आय हुई जो कि पिछले साल के 94 हजार 955 करोड़ 89 लाख से 12.76 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह पैसेंजर किराये से रेलवे की कुल आय 42 हजार 866 करोड़ 33 लाख रुपये की हुई जो कि पिछले साल के 37 हजार 478 करोड़ 34 लाख से 14.38 फीसदी ज्यादा है।

अन्य मदों से रेलवे को 4035 करोड़ 56 लाख रुपये प्राप्त हुए जो कि पिछले साल के 3818 करोड़ तीन लाख से 5.7 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि 2014-15 में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसी तरह उपनगरीय और गैरउपनगरीय रेलयात्रियों की संख्या में भी क्रमशः एक फीसदी व 3.91 फीसदी की गिरावट देखी गई।