फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजक्ट लकूला बस्ती के लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ा| जिसके एक कार्यक्रम में पंहुचे पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने कहा की लकूला के लोग समाज की मुख्य धारा से दूर चले गए थे उन्हें समाज के साथ जोड़ने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए|
रोडबेज बस अड्डा लाल दरवाजा के निकट जय हिन्द सेवा संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री नरायन शुक्ला व पुलिस अधीक्षक विजय यादव पंहुचे| सीडीओ ने सभी को अबैध कार्य छोड़कर सम्मानित रोजगार करने के की सलाह दी| उन्होंने पुलिस अधीक्षक विजय यादव से कहा की कुछ लोगो ने उनसे शिकायत की है की उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए है| उनके फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाये| जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया की जितने फर्जी मुकदमे है उन्हें जाँच कर समाप्त कर दिया जायेगा|
पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में पुलिस का पूर्ण सहयोग देने का भी भरोसा दिया| डाक्टर अनार सिंह ने लकूला बस्ती को एक वाहन धुलाई केंद्र देने की घोषणा की| उन्हें अधिाकरियो ने सम्मानित भी किया गया| इस दौरान एनजीओ के सचिव प्रदीप मिश्रा, अध्यक्ष जूली शुक्ला संतोषी शुक्ला, वैष्णवी शुक्ला, दिव्या कटियार, भानु, अर्चना दुबे आदि मौजूद रहे|