लखनऊ: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा इलाहाबाद, बरेली, बदायूं और फतेहपुर समेत कई जिलों में बवाल हुआ। इस दौरान पथराव, तोडफ़ोड़, आगजनी और फायरिंग की घटनाएं हुईं। कुछ स्थानों पर टकराव की स्थिति बनी। कहीं-कहीं अफसरों को भीड़ से जान बचाकर भागना पड़ा।
इलाहाबाद में पथराव, लूटपाट और आगजनी में कई लोग घायल हो गए। फतेहपुर में टकराव की स्थिति बनी। बरेली के बहेड़ी इलाके में ट्रक ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की सजावट में लगी झालर तोड़ दी। इससे गुस्साए लोगों ने जुलूस निकालने से मना कर दिया। समझाने पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। सीओ और एसडीएम ने भागकर जान बचाई। लोग जुलूस न निकालने पर अड़े और पुलिस मनाने में लगी है। बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के पुसगवां गांव में बारावफात के जुलूस को लेकर बवाल हुआ। यहां बिना अनुमति पहली बार जुलूस निकाला जा रहा था। इसको लेकर दो पक्षों में फायङ्क्षरग हुई। आगरा में जुलूस के दौरान तार टूटने से विवाद में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इससे यहां करीब एक घंटे तक पथराव हुआ। इस दौरान फयरिंग भी हुई।
आगरा की नाई की मंडी में जुलूस निकालने के लिए फूल वाली गली तिराहा पर तार टूटने से हुए विवाद में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव और फयरिंग हुई। बाजार में भगदड़ मच गई, उपद्रवियों ने दुकानों में लूटपाट भी की। इससे दहशत में डूबे दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। पुलिस पर भी पथराव किया। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस के सभी अधिकारी फोर्स लेकर पहुंचे, तब कहीं जाकर हालात काबू हुए। इसके बाद जुलूस में शामिल लोग धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। बाद में बमुश्किल उन्हें समझा कर जुलूस आगे बढ़ाया गया।
आगरा में फूल वाली गली तिराहा, मीरा हुसैनी पहुंचने पर आज शाम जुलूस के साथ चल रहा साउंड सिस्टम खंभों पर लटक रहे बिजली, टेलीफोन आदि के तारों में उलझ गया। लोगों ने हटाना शुरू किया तो कुछ तार टूट गए। दूसरे वर्ग ने विरोध जताया। तो पथराव शुरू हो गया। जबर्दस्त फायरिंग की गई। उपद्रवी दुकानों में भी घुसे। वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। इस दौरान 6 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। पुलिस बल ने हालात काबू करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। बाद में शहर भर के थानों के फोर्स ने उपद्रवियों को भगाया। जुलूस में शामिल लोग धरने पर बैठ गए तो इनको समझा-बुझाकर जुलूस निकलवाया गया।
इलाहाबाद के लालगोपालगंज में बारावफात जुलूस के दौरान दो समुदायों में मारपीट के साथ पथराव हुआ। इसमें एसडीएम आलोक वर्मा का सिर फट गया, जबकि दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। दोनों समुदाय से दर्जनों लोग घायल हो गए। सौ से अधिक दुकानों में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही जमकर लूटपाट की गई। कपड़े की एक दुकान को फूंक दिया गया। दर्जनों वाहनों को तोडऩे के साथ हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। आइजी, डीआइजी, एसएसपी, डीएम समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। बारह लोगों को हिरासत में लिया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। विवाद की शुरुआत जुलूस हनुमान चौराहे पर पहुंचने से उस समय हुई जब सड़क पार करते बालक को जुलूस में शामिल युवकों ने थप्पड़ मार दिया। इससे दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और विवाद हो गया।
उधर बरेली के बहेड़ी में पुलिस पर पथराव से भगदड़ मच गई। एसडीएम और सीओ को जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकार कर तितर-बितर करने की कोशिश की तो लोग पुलिस पर टूट पड़े। खूूब धक्का मुक्की की गई। आखिर कार पुलिस ने हवाई फायङ्क्षरग कर भीड़ को काबू किया।
बहेड़ी कस्बे में जुलूस के लिए बनाए गए पंडाल के झालर ट्रक में फंसकर टूटने से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो पथराव कर दिया। एसडीएम और सीओ को जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा। बाद में फोर्स लेकर पहुंचे एडीएम प्रशासन अरुण कुमार और एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव के समझाने पर दो घंटे बाद जुलूस निकाला जा सका। कस्बे में पुलिस के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। डीएम संजय कुमार की ओर से मजिस्टे्रटी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
देहात में भोजीपुरा के पिपरिया गांव में भी नई परंपरा को लेकर काफी देर तक विवाद चला। शहर में भी जुलूस के दौरान विवाद हुआ। इज्जतनगर के मुडिय़ा अहमदनगर के जुलूस में नारेबाजी को लेकर बवाल हो गया। एक ही समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव में सात लोग घायल हो गए। अफसरों ने दोनों पक्षों को शांत कर जुलूस निकलवाया।
बदायूं में वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुसगवां गांव में पहली बार जुलूस निकाले जाने को लेकर दो समुदायों में फायङ्क्षरग और पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ कर जुलूस निकलवाया। इससे गांव में तनाव बढ़ गया है। उधर, उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज में भी जुलूस की नई परंपरा डालने की कोशिश की गई।
सम्भल मेंदो दर्जन से अधिक बाइक सवार युवकों ने बाजार में जमकर हुड़दंग मचाया। ये डंडों से शटरों को पीटते हुए निकल रहे थे। दुकनदारों ने कुछ बाइक सवारों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। असमोली के ऐचौड़ा कम्बोह गांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नई परम्परा डालने को लेकर दो वर्ग के लोग आमने सामने आ गये। पुलिस ने नई परम्परा डालकर जुलूस निकाल रहे लोगों को रोक दिया।
फतेहपुर में जाफरगंज क्षेत्र के नरैचा गांव में मुस्लिम समुदाय पहली बार जुलूस निकालने जा रहा था जिसका दूसरे वर्ग ने विरोध किया। उधर मलवां कस्बा में पहली मर्तबा जुलूस निकाले जाने पर दूसरे वर्ग ने विरोध जताया। पर पुलिस ने जुलूस निकालवा दिया।
छज्जा गिरा, पांच घायल
इटावा में आज सुबह जश्ने जुलूस के वक्त साबितगंज चौराहा के पास दुकान का छज्जा गिरने से पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो फरहान और इमरान को आगरा रेफर किया गया है।