नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न पर राजनीति है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ दलित नेता काशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित करने पर विचार कर रही है। इन नेताओं के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी भारत रत्न दिए जाने की चर्चा है।
केंद्र सरकार वाजपेयी और काशीराम के साथ कुछ और नामों पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त को भारत रत्न के नाम का ऐलान हो सकता है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकारी टकसाल को पांच भारत रत्न मेडल बनाने का आदेश दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पांच मेडल बनने के आदेश देने का मतलब ये नहीं है कि पांच लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
कांग्रेस ने सरकार के इस रूख पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया है कि अगर भारत रत्न देने के लिए सरकार इतिहास का रुख कर रही है तो उन्हें भगत सिंह, सुखदेव और लाला लाजपत राय के नाम पर भी गौर करना चाहिए।