फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अचानक लोहिया ग्राम का निरिक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी ने लापरवाही के चलते ग्राम विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी को प्रतिकुल प्रबिष्टि दे दी| ग्रामीणों ने डीएम से पड़ोसी ग्राम सभा के लोगो द्वारा तकरीवन एक दर्जन गाँवो के खेतो को चरा लेने की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने तीन सदस्यो की एक टीम गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने कमालगंज विकास खंड क्षेत्र के लोहिया ग्राम ग्राम शेखपुर सरह का निरिक्षण किया| इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी तो ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की और कहा की विकास कार्यो से जादा महत्वपूर्ण उनके लिए जीविका है| लेकिन पड़ोसी ग्राम सभा कुंडपुरा के लोगो के पास तकरीवन 2500 जानवर है जो यंहा तकरीवन एक दर्जन गांव के खेतो में खड़ी फसल चट कर जाती है|
तकरीवन इस मामले में आठ वर्ष पहले एक हत्या भी हो चुकी है जिसमें कई लोग जेल में बंद है| शिकायत पर जिलाधिकारी भडक गये और उन्होंने थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव को तत्काल सूचना मबेसियो के मालिको को जानकारी दी जाये की वह अपने जानवर बंध ले| यदि इसके बाद भी जानवर यदि खेतो में घुसते है तो गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाये| उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव व सम्बन्धित लेखपाल सहित तीन सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट थाने के साथ साथ उनको भी देने के निर्देश दिये|
निरिक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी हरीश चन्द्र व नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप को प्रतिकूल प्रबिष्टि दी है|