फर्रुखाबाद: महाधिवक्ता ने कहा कि जो पुराने मामले चल रहे है उनको जल्द कैसे निपटाया जाये इस को लेकर वह विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे है | उन्होंने कहा कि न्याय पालिका में सुधार के लिए जल्द महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी चल रही है |
फतेहगढ़ जेएनवी रोड स्थित निरीक्षण भवन में पहुचे महाधिवक्ता विनय कुमर मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वह उत्तर प्रदेश में वादकारियो को तुरत न्याय मिले इसके लिए बातचीत चल रही है| इस सम्बन्ध में वह 36 जनपदों में जा चुके है और इस मुद्दे पर बातचीत कर चुके है | उन्होंने कहा की हाईकोर्ट से लेकर जनपदीय अदालतों में जजों की भारी कमी है, इस समस्या को निपटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है | जल्द ही यह समस्या को दूर किया जायेगा |
उन्होंने कहा की न्यायपालिका में सुधार की जरुरत है, जिसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने की व्यवस्था चल रही है | वाद्कारो को न्याय मिले यही उनका प्रयास है | निरीक्षण भवन से कचहरी पहुचकर श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओ की एक बैठक भी ली |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]