Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआम आदमी पार्टी ने फतेहगढ़ में दफ्तर खोला

आम आदमी पार्टी ने फतेहगढ़ में दफ्तर खोला

फर्रखाबाद आम आदमी पाटी ने फतेहगढ़ में भी पार्टी कार्यालय खोल दिया है| कार्यालय कब्जे के एक विवादित भवन में खोला बताया जा रहा है| रविवार को सब्जी मंदी रामलीला मंदिर के पास फतेहगढ़ नगर कायार्लय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के०के० वर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किया गया| पार्टी की दिल्ली विजय के हर्ष में मिष्ठान वितरण हुआ और दिल्ली विजय की तरह ही लोक सभा चुनाव 2014 मे पूरे देश मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए शपथ ली गयी|

अतुल शर्मा ने कहा कि पुरे प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह खत्म हो गया है ;जिससे अपराधियों ने अपने पैर पसार लिये है | इसके लिये हमे एक जुट होना पड़ेगा| उन्होंने कहा कि जिले में जो भी लोग पार्टी से जुड़ना चाहते है और पार्टी कि तरफ से लोकसभा का चुनाब लड़ने के इछुक है तो वह जादा से जादा आवेदन करे| पार्टी को समाजसेवी प्रत्यासी कि जरूरत है |

बैठक में अजय वर्मा ने कहा की अब मिलकर आप को बहुत आगे तक ले जाना है | आप ने जिस तरह से अपना रग जमाया है उससे विरोधियो की हालत पस्त कर दी है | हमे जातिवादी राजनीनि को छोड़कर एक साथ खड़े होने कि जरूरत है | इस दौरान जिला सचिव सुनील गाधी, विनोद दीक्षित, अमित, सोनू परिहार; कुलदीप दुबे विवेक यादव आदि कार्यकर्ता पधाधिकारी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments