खबर का असर: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कसे जिला संगठन के पेंच

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष बालचंद मिश्रा ने जनपद पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों के पेंच कसे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लेकिन संगठन की एकजुटता की पोल इस बैठक में जरूर खुल गयी। जहां एक तरफ बालचंद्र मिश्रा ने मण्डल सम्मेलन न होने की बात पर नाराजगी जतायी तो वहीं भीड़ के नाम पर महज दो दर्जन पदाधिकारी ही बमुस्किल क्षेत्रीय अध्यक्ष के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।bjp

बीते दिनों जेएनआई ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनपद में मण्डल सम्मेलन न होने पर खबर प्रकाशित की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र बालचन्द्र मिश्रा ने बुधवार को जनपद पहुंचकर भाजपा के समस्त प्रकोष्ठों, जिला कमेटी, नगर कमेटी और मण्डल अध्यक्षों की बैठक बुलायी। जिसमें तकरीबन पूरी जिला कमेटी का सूपड़ा साफ नजर आया। जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के अलावा महामंत्री विमल कटियार उपाध्यक्षों में रूपेश गुप्ता और सुमन राठौर ने ही शिरकत की थी। युवा मोर्चा में राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी के अलावा जिलाध्यक्ष अजीत महाजन के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन गौतम पहुंचे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जनपद में कुल 27 मण्डल अध्यक्ष हैं, जिनमें से पांच मण्डल अध्यक्ष नगर से ज्ञानेश गौड़, बढ़पुर मण्डल से नंदकिशोर के अलावा कुल पांच मण्डल अध्यक्ष ही बैठक में हाजिरी लगाने पहुंचे। अन्य 22 मण्डल अध्यक्ष भी नदारद रहे। कुल मिलाकर आवास विकास स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउन्डेशन में क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा द्वारा बुलायी गयी बैठक महज एक दरी पर ही सिमट गयी। श्री मिश्रा ने बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से मण्डल सम्मेलन न होने की बजह के बारे में जानकारी ली और नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान उन्होंने लौह पुरुष बल्लभभाई पटेल की लोहे की प्रतिमा का अनावरण होना है। जिसके लिए पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत को जिला संयोजक बनाया गया। कुल मिलाकर आगामी मण्डल सम्मेलनों की तिथि और दिन भी निश्चित किये गये हैं। उन्हें समय से निबटाने की बात भी रखी गयी। कार्यक्रम में महामंत्री प्रदीप सक्सेना भी मौजूद रहे। मिथलेश अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।