FARRUKHABAD : मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतिम दिन 15 नवम्बर को जिलाधिकारी पवन कुमार ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ के रजिस्टरों को बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने घरों पर जाकर भी सत्यापन किया। उन्होंने बीएलओ से निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी समय से काम पूरा करके अपने कागजात सम्बंधित तहसील में जमा कर दें।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ के साथ भोलेपुर स्थित शांति जूनियर हाईस्कूल के बूथ संख्या 298 पर तैनात बीएलओ बीके मिश्रा व बूथ संख्या 301 की बीएलओ निर्मला के साथ जाकर उनके द्वारा बनाये गये रजिस्टरों का घर घर सत्यापन किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बीएलओ के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की हकीकत परखने के लिए रजिस्टरों के अनुसार घर घर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि अभी भी जिन मतदाताओं के फार्म पूर्ण नहीं भर पाये हैं। उन्हें ठीक से भरवाकर तत्काल जमा करें।