FARRUKHABAD : गृहस्थी का सामान घर पर लाने के लिए किराये पर ट्रैक्टर ले जाकर चालक को सेव में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाकर बेहोश कर दिया और ट्रैक्टर व ट्राली लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गये। घटना के तकरीबन 12 घंटे तक बेहोश रहे चालक को जब हल्का सा होश आया तब तक परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये और उसे मंगलवार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कनकापुर निवासी सियाराम बाथम का पुत्र अबधेश शहर क्षेत्र के घटियाघाट, सोता बहादुरपुर निवासी अशफाक का ट्रैक्टर चलाता है। सोमवार को प्रातः 10 बजे अबधेश से चार लोगों ने बेबर चलने की बात कही और बताया कि गृहस्थी का सामान लेकर आना है।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]
इसकी जानकारी ट्रैक्टर मालिक अशफाक को दी गयी। अबधेश अज्ञात चारों लोगों को ट्रैक्टर पर बैठाकर बेबर के लिए निकला। ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने मोहम्मदाबाद पहुंचकर सेव खरीदे और फिर मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम तकीपुर के निकट चालक से रुकने को कहा। चालक ने जब ट्रैक्टर खड़ा कर दिया तो चारो आरोपियों ने चालक को भी सेव खाने को दिया। साथ में नमक भी दिया गया। सेव खाते खाते चालक अबधेश अचानक चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ा और आरोपी ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गये।
चालक अबधेश के भाई रमेश ने बताया कि जब पूरी रात गुजर जाने के बाद अबधेश लौट कर नहीं आया तो उसकी तलाश में वह ट्रैक्टर मालिक अशफाक व उसके भाई उमेश के साथ बेबर पहुंचे लेकिन वहां भी कोई पता नहीं चला। वापस आते समय अबधेश सड़क के किनारे विक्षिप्त अवस्था में पड़ा था। मुहं से झाग निकल रहा था। रमेश ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुला लिया और अबधेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के भाई रमेश ने बताया कि आरोपियों ने उसका एक मोबाइल व 1200 रुपये की नगदी भी गायब कर दी।
सोमवार शाम ट्रैक्टर मालिक अशफाक ने सोता बहादुरपुर के प्रधान जमील के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।