KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में इस समय किसानों के साथ कोल्ड मालिक व कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। किसानों से मनमाने तौर पर किराया वसूलने के साथ ही लेवर के नाम पर भी वसूली की जा रही है। रविवार को मजदूरी देने के विवाद में कायमगंज के एक शीतगृह में आलू छुड़ाने गये किसान के साथ जमकर मारपीट की गयी।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव जिजौटा पहाडपुर निवासी सहदेव सिंह पुत्र अतर सिंह कायमगंज के कोल्ड स्टोर में आलू छुडाने आया था। उसने कोल्ड स्टोर में आलू का भण्डारण शुल्क जमा कर दिया। शाम को जब उसने लेवर को एडवांस देने से मना किया और कहा कि आलू की लोडिंग हो जाने के बाद ही सारा पेमेन्ट करूंगा। इसी बात को लेकर ठेकेदार राकेश व अन्य लेवर ने लाठी डण्डों से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]