फर्रुखाबाद: उधारी की आशंका पर अपर्हत आलू आढ़ती एक सप्ताह बाद सकुशल हमीरपुर से लौटा आया है| हमीरपुर में आढ़ती को पुलिस ने भागते हुए हुए पकड़ लिया था| पकडे जाने के बाद आढ़ती ने वहां कि पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कुछ बदमाश कर लाये थे| मौका देख वो भाग निकला है| हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा की पुलिस ने परिजनों को सूचित किया तो आढ़ती के परिजन साथ में वापस ले आये| कोतवाली फर्रुखाबाद में फिलहाल आढ़ती से पूछताछ की जा रही है|
देखे- 27 सितम्बर की खबर- आलू आढ़ती का अपहरण-
FARRUKHABAD : घर से निकले आलू आढ़ती का अपहरण हो जाने की खबर से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में अपहरण के सम्बंध में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी। आलू आढ़ती का अपहरण उधारी को लेकर किया गया बताया जा रहा है. आरोपी पिता पुत्रों सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास 1/426 निवासी आलू आढ़ती विजय सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की सातनपुर मण्डी में बृजभान ट्रेडर्स के नाम से आढ़त है। बीते 23 सितम्बर को प्रातः 8 बजे विजय सिंह अपने मूल निवास नबावगंज के ग्राम बीसलपुर में खेती के लिए गया था। लेकिन गांव नहीं पहुंचे। 24 सितम्बर को विजय सिंह के पुत्र बृजभान सिंह उर्फ रिंकू ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो कोतवाली पुलिस ने विजय सिंह की गुमशुदगी दर्ज कर ली। 26 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे रिंकू के मोबाइल 8601187248 पर फोन आया। जिसने रिंकू को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे पिता का अपहरण हो गया है, वह हमारे कब्जे में हैं अगर पुलिस या मीडिया को सूचित किया तो तुम्हारे पिता व तुझे मौत के घाट उतार देंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मामले की सूचना पुनः कोतवाली पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया। जिसके बाद आलू आढ़ती का पुत्र रिंकू मैनपुरी निवासी रिटायर्ड जज नेमसिंह यादव व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट रमेशचन्द्र को लेकर कोतवाली आया और मामले के सम्बंध में अपहरण की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
लेकिन आलू आढ़ती विजय सिंह के पुत्र बृजभान ने जो तहरीर कोतवाली में दी और मुकदमा पंजीकृत कराया उसमें उधारी का विवाद दिखाया गया है। जानकारी के मुताबिक लाल सिंह पुत्र अहिवरन सिंह निवासी पुठरी से विजय सिंह ने आलू खरीदा था। तय शर्त के अनुसार बकाया रुपया आलू को कोल्ड से निकलने के बाद देने का वादा किया था। लेकिन जब लाल सिंह जुलाई माह में रुपया मांगने आये तो विजय सिंह लाल सिंह को रुपया नहीं लौटा पाया। जिस पर लाल सिंह ने अगस्त महीने में कोर्ट से नोटिस जारी करा दिया। इस घटना के बाद लाल सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह ने 18 सितम्बर को आईटीआई चौराहे पर रुपये मांगने के लिए बृजभान सिंह को रोका और जब रुपये देने में असमर्थता जतायी।
आलू आढ़ती विजय सिंह के पुत्र बृजभान सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाकर देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद पिता के साथ यह घटना हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।