पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान

Uncategorized

SAMPATHनई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तारीखों का एलान कर दिया गया। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम में एक चरण में और छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपथ ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को, राजस्थान में 1 दिसंबर को, दिल्ली एवं मिजोरम में 4 दिसंबर को मतदान होंगे।

वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 11 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 19 नवंबर को होगा। सभी पांच राज्यों में मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

संपथ ने मतगणना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसढ़ में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 26 अक्टूबर और नामांकन वापस 28 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। वहीं दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर को, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 1 नवंबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 2 नवंबर, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी।

मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 नवंबर को, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 8 नवंबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 9 नवंबर, नामांकन वापस लेनी की अंतिम तिथि 11 नवंबर होगी।

राजस्थान में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 5 नवंबर को, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 14 नवंबर, नामांकन वापस लेनी की अंतिम तिथि 16 नवंबर होगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दिल्ली और मिजोरम में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 9 नवंबर को, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, उम्मीदवारों के नामों की छंटनी 18 नवंबर, नामांकन वापस लेनी की अंतिम तिथि 20 नवंबर होगी।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों में कुल 630 विधानसभा सीटों पर लगभग 11 करोड़ मतदाता हैं। इसके लिए 11 लाख 30 हजार पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसे के इस्तेमाल पर आयोग की कड़ी नजर रहेगी।