शंकर दयाल शर्मा जानते थे गिरेगी बाबरी: मुलायम

Uncategorized

mulayam singhनई दिल्ली। IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर चौतरफा आलोचना झेल रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक सनसनीखेज दावा किया है। एक कार्यक्रम में मुलायम ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की खबर उस वक्त के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को पहले से ही थी। जब तत्कालीन राष्ट्रपति से उन्होंने इस मामले में दखल देने की अपील की तो उन्होंने दूसरों से इसका जिक्र ना करने की गुजारिश की।
मुलायम सिंह यादव ने कहा, हमने उन्हें पत्र दिया, हमने उन्हें बताया कि मस्जिद को गिरा दिया जाएगा। शंकर दयाल शर्मा ने पत्र पड़ा, हमसे चर्चा कीष यहां देखा, वहां देखा और कहा कि मुझे भरोसा है कि आप किसी को नहीं बताएंगे। तब उन्होंने कहा कि मस्जिद को जरूर गिराया जाएगा, शंकर दयाल शर्मा ने ये कहा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मुलायम सिंह यादव का चौंकाने वाला दावा। या यूं कहें कि एक सनसनीखेज आरोप एक पूर्व राष्ट्रपति पर जो अब इस दुनिया में नहीं है। बकौल मुलायम मस्जिद को गिराए जाने की बात तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा न सिर्फ जानते थे बल्कि उन्होंने इसे राज बनाए रखने की गुजारिश भी की थी। यानि मुलायम सिंह यादव न सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से मस्जिद को गिराने की साजिश में भागीदार होने का भी आरोप लगा रहे हैं।
मुलायम के आरोपों का जवाब देने के लिए अब शंकर दयाल शर्मा इस दुनिया में नहीं हैं, लिहाजा ये सवाल लाजमी है कि आखिर इतने सालों बाद मुलायम को ये बात याद क्यों आई। जवाब उत्तर प्रदेश के मौजूदा सियासी हालात और अखिलेश यादव के नेतृत्व में चल रही समाजवादी पार्टी सरकार की हालत में छुपा है।
यूपी की IAS अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के मसले पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है, लिहाजा हो सकता है कि इऩ हमलों से बचने और मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने ये शिगूफा छोड़ा हो। इसके अलावा सूबे में अखिलेश सरकार से लोगों का विश्वास तेजी से उठ रहा है जो कि मुलायम के मिशन 2014 के लिहाज से बेहद खतरनाक है। लिहाजा अल्पसंख्यक वोट बैंक पर नजर गड़ाए मुलायम सिंह यादव बेनी प्रसाद वर्मा की अगुवाई में कांग्रेस की चाल का जवाब देते हुए दिख रहे हैं।
इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम पर बाबरी मस्जिद गिराने में सहभागी होने का आरोप लगाया था। बेनी ने कहा था कि गोधरा में मुसलमानों को मोहरा बनाकर इन्होंने मोदी को जितवाया। बाबरी मस्जिद के आरोपी कल्याम सिंह से हाथ मिलाया। ये आतंकवादियों के संरक्षक हैं।
यूपी में मुस्लिम वोट बैंक के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जद्दोजहद का ही शायद ये नतीजा है कि मुलायम ने बाबरी मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा का नाम घसीटा है। उनका दावा कितना पुख्ता है ये तो नहीं कहा जा सकता, मगर तरक्की की ख्वाहिशमंद यूपी की जनता के लिए ये जरूर निराशा का सबब है क्योंकि एक साल पहले उन्होंने अखिलेश यादव पर जो दांव लगाया वो खाली जाता दिख रहा है।