फर्रुखाबाद : पुलिस भर्ती के आवेदन के लिए लोगों को अब दूर नहीं जाना होगा। प्रधान डाकघर से फतेहगढ़ से आवेदन पत्रों का वितरण 18 जुलाई से 20 अगस्त तक कई काउंटर बनाकर किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि जहां से फार्म लिया जाएगा उसे वहीं पर जमा भी करना होगा। आवेदन पत्रों की बिक्री की नियमित मानीटरिंग होगी और प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को क्षेत्रीय परिमंडल कार्यालय को इसके बारे में अवगत कराना होगा।
चीफ पोस्ट मास्टर लखनऊ द्वारा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ वर्ष 2013 में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्रों के वितरण सूबे के 169 डाकघरों के माध्यम से कराने का अनुबंध किया गया है। इनमें प्रधान डाकघर फतेहगढ़ शामिल हैं। आवेदन पत्रों की बिक्री का कार्य चयनित डाकघरों से 18 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाएगा। इसके लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने डाकघरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
2011 के अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका
वर्ष 2011 में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को एक बार पुन: मौका दिया जा रहा है। इस बार आवेदन करने वालों के लिए जहां फार्म का शुल्क दो सौ रुपये रखा गया है वहीं 2011 के अभ्यर्थियों को फार्म निशुल्क मिलेगा। शर्त यह है कि उन्हें ओएमआर नंबर देना होगा। फार्म बिक्री समाप्त होने के बाद बिक्री से प्राप्त राशि के लिए सर्विस ईएमओ तत्काल भेजने का निर्देश दिया गया है।
दो अलग अलग रंगों में होंगे फार्म
पुलिस भर्ती के आवेदन पत्र दो अलग-अलग रंगों में होंगे। पुलिस आरक्षी व आरक्षी पीएसी सीधी भर्ती 2011 के अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के लिफाफे का रंग खाकी होगा। ओएमआर आवेदनपत्र का रंग नारंगी होगा। नए अभ्यर्थियों के लिए सशुल्क आवेदनपत्र के लिफाफे का रंग सफेद होगा। आवेदन पत्र का रंग मजेंटा होगा। एक अभ्यर्थी को एक ही आवेदन पत्र दिया जाएगा।
पुलिस भर्ती के आवेदन पत्र जहां से लिए जाएंगे वहीं जमा होंगे। जमा होने के बाद फार्म डाक विभाग द्वारा पुलिस विभाग को भेजे जायेंगे|