FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरबाजे के निकट कादरीगेट रोड पर रिक्शे पर बैठी एक महिला की पुत्री से दुकानदार ने अभद्र टिप्पणी कर दी। जिस पर आक्रोषित महिला ने सरे बाजार दुकानदार को फिल्मी स्टाइल में पीट दिया। सूचना पर कादरीगेट चैकी इंचार्ज ने घटना स्थल पहुंचकर मनचले दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
गंगा नगर कालोनी के पास ट्यूबवेल वाली गली के पास रिक्शे से जा रही लाल दरबाजा कुम्हारन नगला निवासी एक महिला जब अपने मोहल्ले के निकट पहुंची तो उसने रिक्शे वाले को 100 का नोट दिया। खुले रुपये कराने के लिए रिक्शे वाला कादरीगेट निवासी एक दुकानदार के पास गया, जो रूपापुर में हार्डवेयर की दुकान खोले है। जब रिक्शे वाले ने उसे 100 के नोट के खुले मांगे तो उसने अन्य किसी को वह रुपये पकड़ाकर खुले कराने की बात कही। काफी देर तक जब नोट नहीं टूटा तो रिक्शे वाले व दुकानदार में कहासुनी शुरू हो गयी। महिला का आरोप है कि उसे जानकारी मिली कि दुकानदार रिक्शेवाले से यह कह रहा था कि वह रिक्शे पर बैठी महिला की पुत्री से उसकी बात करा दे तो वह रुपये खुले करा देगा।
[bannergarden id=”11″]
इस बात पर दोनो में विवाद शुरू हो गया। जानकारी जब महिला को हुई तो उसने दुकानदार को सड़क पर ही बुरी तरह से गिराकर मारना शुरू कर दिया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद तमाशवीनों की भीड़ लग गयी। जमकर मारपीट होने के बाद जब मामले की सूचना पुलिस को दी गयी तो पहले कादरीगेट चैकी इंचार्ज गयाप्रसाद श्रीवास मौके पर पहुंचे और आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर चैकी कादरीगेट ले आये। मामले की भनक कोतवाल रूम सिंह यादव को लगी तो वह भी हमराही सिपाहियों के साथ कादरीगेट चैकी आ गये और मामले के सम्बंध में जांच पड़ताल की। पूछताछ में मामला कन्फ्यूजन का निकला। इसके बाद पुलिस ने लिखित रूप में दोनो से समझौता करा दिया।