एसडीएम को स्‍कूल में बंधी मिली भैसें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नदारद

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा ने आज प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को परिषदीय विद्यालय में भैंसे बंधी मिलीं। स्‍कूल में लगने वाला आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला व कार्यकत्री नदारद थी।

Qymदलेलगंज प्राथमिक विद्यालय केगेट पर गांव के रामआसरे तथा राजेन्द्र बाथम की भैंसे बंधी थी। उन्होंने खूंटे उखड़वाये तथा भैंसें हटवायीं। विद्यालय में खुले आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री द्रौपदी अभिलेखों समेत गैरहाजिर मिलीं। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपनी संस्तुति भेजी। उलियापुर विद्यालय में शिक्षा का स्तर काफी निम्न मिला। शुकरूल्लापुर विद्यालय में वाउण्ड्री वाल नहीं मिली। ग्राम प्रधान एमडीएम का राशन दे रहा था। उपजिलाधिकारी ने उसे निर्देश दिये कि कोटेदार से कहिए कि राशन सीधे प्रधानाध्यापक को दे। विद्यालय में सत्तावन बच्चे पंजीकृत हैं जबकि दो अध्यापक व दो शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। उन्होंने बीएसए को एक शिक्षक को अन्यत्र नियुक्त करने को लिखा।