FARRUKHABAD : समाजवादी व्यापार सभा, महिला सभा, अधिवक्ता सभा की संयुक्त मासिक बैठक सपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की तथा कमेटी में निष्क्रिय पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की घोषणा की गयी।
पंकज गुप्ता ने निष्क्रिय पदाधिकारी आलोक गुप्ता, नरेन्द्र डबानी, शहजाद राजू, दिवारीलाल को निष्कासित करते हुए इनके स्थान पर नये सक्रिय सदस्यों को नियुक्ति करने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में मन लगाकर काम करने वालों को ही तरजीह दी जायेगी।
[bannergarden =”8″]
महिला सभा की अध्यक्ष सुषमा जाटव ने महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की तथा जनपद में बन रहे राशनकार्डों को सक्रियता से बनवाने पर बल दिया। महानगर महिला सभा की अध्यक्ष वीना शर्मा ने बेरोजगारों को भत्ता दिलाये जाने तथा वृद्वावस्था पेंशन आदि दिलाने पर बल दिया।
अध्यक्षता कर रहे पुष्पेन्द्र यादव ने कमेटियों में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पार्टी द्वारा घोषित एक वर्ष पूरा होने पर मोटरसाइकिल यात्रा, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, विधानसभा सम्मेलन, क्षेत्रीय बैठकें कराने व 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें।
[bannergarden =”11″]
बैठक में शेर सिंह यादव, सुनील दिवाकर संदीप यादव, अनूप शाक्य, सुनीता गुप्ता, गीता सिंह, सुधा शर्मा, जहूरन बेगम, अरुणा सिंह, समृद्व गुप्ता, आशीष, ओमप्रताप सिंह, राहुल, सौरभ गुप्ता, रोहित सोमवंशी, रवि शर्मा, प्रदुमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।