फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी परिषदीय शिक्षकों की वरीयाता सूची अभी तक न तो खंड शिक्षा कार्यालयों पर चस्पा की गयी है और न ही ब्लाक संसाधन केंद्रों पर। प्रोन्नति की आस में बैठे शिक्षक वरीयाता सूची में अपनी रेंकिंग देखने के लिये भटक रहे हैं। प्रदर्शन तो दूर खंड शिक्षा अधिकारी सूची को दाबे बैठे हैं। सूत्रों की मानें तो शिक्षकों को नाम दिखाने के लिये चाय पानी के नाम वसूली तक हो रही है। वरीयता सूची पर आपत्ति के लिये निर्धारित अंतिम तिथि 25 मई में मात्र दो दिन का ही समय शेष बचा है, जिसमें 24 व 25 मई दोनों दिन सार्वजनिक आवकाश है। ऐसे में जिन शिक्षकों की वरीयता में त्रुटि है उनको इसे सही कराने का अवसर भी हाथ से निकला जा रहा है।
परंतु अपने पाठकों की सुविधा के लिये जेएनआई यह सूची यहां प्रकाशित कर रहा है।
एक हजार प्राथमिक सहायक शिक्षकों की वरीयता सूची देखने के लिये यहा क्लिक करें-
एक हजार छह सौ इकतालिस जूनियर सहायक अध्यापकों/प्राथमिक प्रधानाध्यापकों की सूची यहां देखें-