ब्याज की मांग पर आवास विकास के तोतें उड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: काशीराम आवासीय योजना के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए मिले ४.८२ करोड रुपये की धनराशि का ब्याज भी जिलाधिकारी ने वापस करने के आदेश कर दिए हैं|
विदित है कि वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में शासन की ओर से मान्यवर काशीराम शहरी आवास योजना के द्वितीय चरण में लगभग ९०० आवासों के निर्माण के लिए ४ करोड ८२ लाख रुपये की धनराशि आवास विकास परिषद के फर्रुखाबाद कार्यालय को अवमुक्त की गई थी|
स्थल चयन में विलम्ब के कारण बाद में शासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा थी| हाल ही मै शासन ने इस धनराशि को वापस किये जाने के निर्देश दिए थे| आवास विकास परिषद की ओर से मूलधन तो वापस जिलाधिकारी को भेज दिया गया था परन्तु ब्याज की लगभग १६ लाख रुपये की धनराशि की वापसी नहीं की गई थी|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने ब्याज की धनराशि भी वापस किये जाने के आदेश अधिशासी अभियंता आवास विकास को दिए हैं| जिलाधिकारी के आदेश के बाद से आवास विकास परिषद में हडकंप की स्थित है| उल्लेखनीय है कि आवास विकास परिषद ब्याज की धनराशि से लगभग १० लाख रूपए तो पहले से ही मनमाने ढंग से खर्च कर चुकी है|