Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसलमान को चुनावी स्टंट याद दिलाने को युवक बैठा अनशन पर

सलमान को चुनावी स्टंट याद दिलाने को युवक बैठा अनशन पर

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): बीते तीन दिनों से शमसाबाद के मोहल्ला दारुद ग्रा निवासी मुसीर आलम अपनी मांगों को लेकर साथियों के साथ अनशन पर बैठे हैं। अनशन पर बैठे मुसीर आलम की मांग है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा जनपद के लोगों से किये गये वादों को या तो पूरा किया जाये नहीं तो वह साफ museer aalamशब्दों में कह दें उनके द्वारा जनता से किये गये वादे चुनावी स्टंट थे।

5 अप्रैल शाम चार बजे से अनशन पर बैठे मुसीर आलम की मांग है कि मुस्लिम में पिछड़ी जातियों को 9 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। सच्चर और रंगनाथन कमेटी की शिफारिसों को मंजूरी दी जाये। मुस्लिम पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जन जातियों में शामिल किया जाये।

रविवार को थानाध्यक्ष दिलेश कुमार व डा0 प्रभात वर्मा अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करने गये तो इन्होंने अनशन तोड़ने के लिए कहा। जिस पर मुसीर आलम ने कहा कि जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद आयें और उन्हें बतायें कि तीनो मांगें कब तक लागू हो जायेंगीं, तभी अनशन तोड़ेंगे। यदि वह मांगें पूरी करने में असमर्थ हैं तो वह यह कहें आकर कि उनके द्वारा मुसलमानों को 9 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का वादा एक चुनावी स्टंट था। वह पूरा नहीं कर सकते।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

मुसीर आलम ने यहां तक कहा कि या फिर शमसाबाद की जनता आकर कहे कि उनकी मांगें गलत हैं उन्हें अनशन तोड़ देना चाहिए तो वह अनशन तोड़ देंगे। इतनी बात सुनने के बाद थानाध्यक्ष दिलेश कुमार बैरंग वापस लौट आये। युवक अभी भी अपने साथियों खलील मियां, राशिद, जावेद, खुशहाल मियां, डा0 नाजिर, आमिल खां के साथ अनशन पर बैठे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments