Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया 33वां स्थापना दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया 33वां स्थापना दिवस

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के सभी मण्डलों में धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया rajani sareenगया। नगर क्षेत्र में स्थापना दिवस का कार्यक्रम सानेश गौड़ के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना से लेकर अभी तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए 2014 में केन्द्र में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेने का आहान किया गया।

नगर में आयोजित कार्यक्रम में उदघाटन भाषण में डा0 भूदेव सिंह राजपूत ने भाजपा द्वारा स्थापित मूल्यों एवं पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डाला। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की स्थापना के समय देश में मात्र 2 सांसद होने के बाद भी देश की राजनीति में राष्ट्रवाद की अलख को जगाये रखा।

भाजपा नेता सुशील शाक्य ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर हम सबको मिलकर पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी द्वारा स्थापित मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना होगा। डा0 रजनी सरीन ने राजनीति में फैल रही बुराइयों पर प्रहार किया। जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने कहा कि आज के अवसर पर जिले में संगठन को मजबूत कर 2014 में विजय का संकल्प लेना होगा। सुरेन्द्र कटियार, धीरेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र प्रताप गुड्डे, डी0एस0 राठौर, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, पीयूष पाल, दिलीप भारद्धाज, रूपेश गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”8″]

बैठक की अध्यक्षता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ एवं संचालन ज्ञानेश गौड़ ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप सक्सेना, कुलदीप दुबे, विमलेश कटियार, रूपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संजय गर्ग, अवनीश दीक्षित, धर्मेन्द्र कटियार, मीरा सिंह, ममता सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ग्राम गूजरपुर में आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमा कनौजिया ने की। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अबधेश सिंह, मानसिंह पाल, डा0 राजेश्वर सिंह, लालाराम शाक्य, संजू, दीपक, सुरेशचन्द्र आदि मौजूद रहे। पिपरगांव में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी कैप्टन डी एस राठौर, सुमन राठौर, डा0 रणबीर सिंह ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। अध्यक्षा मण्डल अध्यक्ष गोविंद शाक्य ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments