FARRUKHABAD : बीते दिनो ही कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भोजपुर स्थित सोनिया किन्नर के घर से लाखों रुपये के जेबरात चोरी कर लिये थे। जिस मामले में किन्नरों ने अनशन कर पुलिस को चूड़िया तक दिखायी थी। लेकिन अधिकारियों व अपर पुलिस अधीक्षक ने 10 दिन में खुलासे का आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया था। आश्वासन के 10 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई खुलासा न किये जाने से क्षुब्ध सोनिया अपने साथी किन्नरों के साथ कोतवाली फतेहगढ़ पहुंची व कोतवाल से खुलासा करने की बात कही। सोनिया ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर खुलासा नहीं किया तो वह इस बार कोतवाली में ही तम्बू लगाकर अनशन करेगी।
सोनिया किन्नर को फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने फिलहाल तीन दिन का समय देकर टरका दिया। अब देखना यह है कि क्या तीन दिन में पुलिस चोरी का खुलासा व माल बरामदगी कर पायेगी या नहीं।
इस सम्बंध में सोनिया किन्नर ने जेएनआई को बताया फतेहगढ़ कोतवाल ने तीन दिन का समय मांगा है। यदि तीन दिन के अंदर खुलासा नहीं किया गया तो वह अपने जनपद के साथियों के अलावा अन्य जनपदों से भी किन्नरों को बुलाकर प्रदर्शन व अनशन करेगी। इस बार कोतवाली फतेहगढ़ में ही अनशन किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]